¡Sorpréndeme!

Mother In Murder Of Her 2 Year Old Child In Narnaul|मां ही निकली बेटे की कातिल समेत हरियाणा की खबरें

2023-02-09 149 Dailymotion

#Narnaul #SuranaVillage #ChildMurder
नारनौल में सुराणा गांव से सोमवार को गायब हुए 2 साल के बच्चे प्रीत की हत्या उसकी मां दीपिका ने की थी। उसी ने उसे नहर में फेंका था। पुलिस ने फिलहाल बच्चे के शरीर के मांस के दो टुकड़े और फटी हुई टी-शर्ट बरामद की है। पुलिस ने बच्चे की मां दीपिका के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।सोमवार दोपहर 12 बजे सुराणा गांव में घर में सोया 2 साल का प्रीत गायब हो गया था।